ChhattisgarhStateNews

एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर जान दी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एसईसीएल में पदस्थ कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। साथी कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके जांच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा परियोजना में केटेगिरी वन कर्मी गोपाल राम पिता धनसाय उम्र 42 वर्ष भटगांव निवासी वर्तमान में विकास नगर कुसमुंडा के एम 444 में निवासरत था। उसके साथ सूरत लाल भी एक ही क्वार्टर में रहता था। सूरत बीते सोमवार को अपने गांव चला गया था आज मंगलवार की शाम गोपाल से संपर्क करने के लिए उसके साथियों ने प्रयास किया उसे फोन भी लगाया,साथ ही क्वार्टर का दरवाजा भी खटखटाया पर किसी प्रकार से उससे संपर्क नही हो पा रहा था।

ऐसे में अनहोनी की आशंका में कुसमुंडा पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची,खटखटाने पर कोई आवाज नहीं होने पर पड़ोसियों के सामने दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा जैसे ही टूटा तो सामने फांसी के फंदे पर गोपाल लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। बताया जा रहा की मृतक का परिवार भटगांव क्षेत्र में निवासरत है कुष्मांडा पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी है। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button