साहू समाज मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है: उप मुख्यमंत्री अरुण साव

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार 29 अप्रैल को राजनांदगांव शहर के चौखड़िया पारा में तहसील साहू संघ के नए सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस भवन को 40 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। श्री साव ने कार्यक्रम में समाज को भवन विस्तार के लिए 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन साहू समाज की मेहनत और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “साहू समाज ईमानदारी और परिश्रम से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यह समाज छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान बढ़ा रहा है।” इस दिन दानवीर भामाशाह की जयंती भी मनाई गई। डिप्टी सीएम साव ने बताया कि भामाशाह न सिर्फ एक वीर योद्धा थे, बल्कि महाराणा प्रताप के सच्चे मित्र भी थे। उन्होंने कठिन समय में महाराणा प्रताप की मदद की थी। उसी भावना से साहू समाज भी जरूरतमंदों की मदद करता है।
इस मौके पर सांसद संतोष पांडेय ने भी समाज की सराहना की और 10 लाख रुपए की मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा कि साहू समाज पढ़ा-लिखा, जागरूक और सेवा भाव से जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू, महापौर मधुसूदन यादव, और कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए। सभी ने भवन के निर्माण पर खुशी जताई और समाज के योगदान की तारीफ की।