मंदिर में दीवार गिरने से 8 की मौत, PM ने जताया दुख

विशाखापट्टनम।आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की 20 फीट लंबी दीवार गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 4 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुआ, जब तेज बारिश हो रही थी।
मंदिर में उस समय चंदनोत्सव चल रहा था, जिसमें हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दीवार गिरने से लोग उसकी चपेट में आ गए। NDRF और SDRF की टीमों ने तुरंत राहत-बचाव शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है। जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गृह व आपदा प्रबंधन मंत्री वंगलापुड़ी अनिता भी मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “मंदिर में दीवार गिरने की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।” PMNRF से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। चंदनोत्सव के दौरान मान्यता है कि भगवान नरसिंह अपने असली रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। मंगलवार रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। इसी दौरान दर्शन के समय यह हादसा हो गया।