ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ सरकार UPSC मुख्य परीक्षा पास करने वालों को देगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को अब राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने इस योजना के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

यह निर्णय उन छात्रों के लिए एक बड़ा हौसला बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है, जो UPSC जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। इससे युवाओं को तैयारी के लिए आर्थिक सहायता के साथ मानसिक संबल भी मिलेगा। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह राशि नगर निगमों में दी जाने वाली ‘महापौर सम्मान राशि’ के अंतर्गत दी जाएगी। यानी, इस प्रोत्साहन राशि का भुगतान उसी विशेष निधि से किया जाएगा, जिससे पहले महापौर पुरस्कार जैसी योजनाएं चलाई जाती थीं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि UPSC की परीक्षा पास करना देश सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होता है, और राज्य सरकार ऐसे होनहार युवाओं को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को UPSC की परीक्षा के लिए प्रेरणा मिलेगी और वे बड़ी संख्या में सिविल सेवा में भाग लेने के लिए आगे आएंगे। सरकार का यह प्रयास राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को मुख्यधारा में लाने और उनकी मेहनत का सम्मान करने के उद्देश्य से किया गया है।

Related Articles

Back to top button