पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से जुड़ा मास्टरमाइंड

दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व सैनिक हाशिम मूसा है। वह पहले SSG (स्पेशल सर्विस ग्रुप) का हिस्सा रह चुका है और अब लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
सूत्रों का कहना है कि मूसा को खासतौर पर जम्मू-कश्मीर भेजा गया था ताकि वह सुरक्षा बलों और बाहर से आए मजदूरों पर हमला कर सके। इससे पहले भी उसने गांदरबल और बारामूला में हमले करवाए थे, जिनमें कई लोगों की जान गई थी। इस हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है ताकि देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दे सके।
वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी बयान आया है। वहां के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत कोई भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है और उनकी सेना तैयार है। साथ ही पाकिस्तान की सेना लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रही है। इस बीच डोडा के भदरवाह में पर्यटकों की भीड़ देखी गई। उन्होंने तिरंगा फहराया और कहा कि कश्मीर हमारा है और हम डरने वाले नहीं हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से राज्य सरकार ने 80 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। कश्मीर में सेना मौजूद है और पर्यटक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।