ChhattisgarhStateNews

सारनाथ एक्सप्रेस में फर्जी TTE पकड़ा गया, यात्रियों से वसूली करते मिला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बिहार के छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में एक फर्जी TTE यात्रियों से पैसे वसूलते पकड़ा गया। यह घटना शनिवार रात की है।

ट्रेन में तैनात RPF की पेट्रोलिंग टीम को शक हुआ तो उन्होंने युवक से पूछताछ की। वह खुद को TTE बताकर यात्रियों को बर्थ दे रहा था और बदले में पैसे ले रहा था। घटना उसलापुर स्टेशन के बाद की है। गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और बहुत से यात्री बिना कंफर्म बर्थ के यात्रा कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर फर्जी TTE यात्रियों से पैसे वसूल रहा था।

जांच में फर्जी निकला

RPF ने ट्रेन में मौजूद असली TTE रवि कुमार शर्मा से बात की। जब फर्जी TTE को उनके सामने लाया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि यह रेलवे का कर्मचारी नहीं है। इसके बाद युवक को पेंड्रारोड स्टेशन पर उतारकर GRP के हवाले कर दिया गया।

अवैध वसूली पर केस दर्ज

पकड़े गए युवक की पहचान हामिद हुसैन (36) के रूप में हुई, जो भिलाई पावर हाउस के जलेबी चौक का निवासी है। वह खुद को TTE बताकर यात्रियों से अवैध तरीके से पैसे ले रहा था। GRP ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। रविवार को उसे बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button