पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पहलगाम हमले के बाद चौथे दिन भी LOC पर फायरिंग

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। रविवार देर रात और सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से LoC पर गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 संदिग्ध ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों के अनुसार, ये छापे उन आतंकियों के खिलाफ हैं, जिनका संबंध PoK और पहलगाम हमले से है। रेड डोडा और किश्तवाड़ जैसे इलाकों में की गई। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक अहम बैठक होनी है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में LG मनोज सिन्हा ने विशेष सत्र बुलाया है। हुर्रियत नेताओं ने बयान दिया है कि इस हमले की सजा निर्दोष कश्मीरियों को ना मिले। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 टूरिस्ट की जान गई थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकियों के घरों को बम से उड़ाया जा चुका है। जांच एजेंसी NIA को शक है कि आतंकियों ने हमले से पहले ड्रोन और सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया।
हमले के बाद भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन किया है। इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विरोध दिखा। फिनलैंड के हेलसिंकी में भारतीय नागरिकों ने आतंक के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सरकार ने कहा है कि हमले में शामिल किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।