ChhattisgarhStateNews

पार्सल के नाम पर शिक्षिका से 6.25 लाख की ठगी

बिलासपुर। बिलासपुर के निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका से पार्सल भेजने का झांसा देकर 6 लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। शिक्षिका को जब पैसे देने के बाद भी पार्सल नहीं मिला, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

तोरवा थाना पुलिस के मुताबिक, कासिमपारा स्वास्तिक कॉलोनी निवासी टी. प्रतिमा, होली क्रास स्कूल में शिक्षिका हैं। 15 फरवरी 2025 को उन्हें पीटर शारोनलियो नाम के एक पुराने कॉलेज मित्र का मैसेज आया। बातचीत के कुछ दिन बाद ‘जेजी’ नाम की एक महिला ने उन्हें कॉल कर बताया कि पीटर ने उनके लिए पार्सल भेजा है, जिसे पाने के लिए पहले 18 हजार रुपए जमा करने होंगे। पैसे देने के बाद भी पार्सल नहीं आया, तो शिक्षिका को शक हुआ और उन्होंने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button