ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठिए होंगे BSF के हवाले, पाक नागरिकों की भी जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों और पाकिस्तानी वीजा धारकों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई है।

जिनकी जांच पूरी होने के बाद उन्हें BSF और बंगाल पुलिस को सौंपा जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि जो पाकिस्तानी नागरिक भारत में वीजा पर हैं, उन्हें समय पर देश छोड़ना होगा, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म को मानने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

केंद्र से मांगा मार्गदर्शन

विजय शर्मा ने कहा, “हम उन लोगों की चिंता करते हैं जो पीड़ित होकर यहां आए हैं और सब कुछ छोड़ चुके हैं। हम इस मामले में केंद्र सरकार से मार्गदर्शन लेंगे।” गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ की सीमाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी संदिग्ध नागरिकों की कड़ी जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button