बोर खनन पर रोक के बावजूद चोरी-छिपे खुदाई, वाहन जब्त

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भूजल स्तर गिरने की वजह से बोर खनन पर पूरी तरह रोक लगी हुई है, फिर भी अवैध रूप से बोर करने के मामले सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला पलारी तहसील के दतरेगी गांव का है। शनिवार रात करीब 11 बजे तहसीलदार लीलाधर कवर और नायब तहसीलदार सी.एल. ध्रुव की टीम ने किसान पंचूराम निषाद के खेत में अवैध बोर खनन करते हुए एक वाहन पकड़ा।
बिना अनुमति खुदाई कर रहा था ड्राइवर
जब टीम ने वाहन चालक धर्मेंद्र ठाकुर से पूछताछ की, तो वह बोर खनन की कोई वैध अनुमति नहीं दिखा सका। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाकर वाहन जब्त कर लिया और गिधपुरी थाने को सौंप दिया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने पहले ही पूरे जिले में बोर खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद चोरी-छिपे ऐसी गतिविधियां की जा रही हैं। तहसीलदार लीलाधर कवर ने कहा कि जब्त वाहन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध बोर खनन होता दिखे, तो नजदीकी थाने या तहसील कार्यालय में तुरंत सूचना दें।