ChhattisgarhStateNews

गर्मियों में राहत: 1 मई से दुर्ग-लालकुआं के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, 18 फेरे लगाएगी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! गर्मियों के मौसम में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग से लालकुआं (उत्तराखंड) के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 1 मई से 27 जून 2025 तक चलेगी और कुल 18 फेरे लगाएगी।

ट्रेन नंबर 08771 दुर्ग से लालकुआं के लिए हर गुरुवार को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को चलेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं से दुर्ग के लिए हर शुक्रवार को चलेगी। ये ट्रेन 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को चलेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे।

ये ट्रेन रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे NTES ऐप या 139 नंबर के जरिए ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेते रहें। समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं।

Related Articles

Back to top button