StateNewsChhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, 17 जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार शाम से रायपुर, दुर्ग और भिलाई समेत कई शहरों में बूंदाबांदी हुई।

रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने आज 17 जिलों के लिए यलो अलर्ट और सरगुजा-बस्तर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बदलाव से तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर में दर्ज हुआ है।

रायपुर, बेमेतरा, कोरबा और अंबिकापुर में भी पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हैं और ठंडी हवा चल रही है। मौसम विभाग ने गरज-चमक और हल्की बारिश की चेतावनी दी है। शनिवार को शहर का तापमान 43°C रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा था।

Related Articles

Back to top button