ChhattisgarhStateNews

महादेव सट्टा पैनल से जुड़े 7 सटोरिए गिरफ्तार, 45 मोबाइल और 25 लाख का सामान जब्त

रायपुर। रायपुर पुलिस ने देहरादून में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव सट्टा पैनल के CRICK BUZZ 89 नाम के पैनल से सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 45 मोबाइल, 6 लैपटॉप, बैंक कार्ड और अन्य सामान समेत करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

इस तरह पुलिस पहुंची आरोपियों तक

13 अप्रैल को रायपुर के देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे पुलिस को निखिल वाघवानी नाम का युवक सट्टा खिलाते मिला। पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी में रेड डालकर पहले ही 14 लोगों को पकड़ा था और 30 लाख का माल बरामद किया था। इन आरोपियों से पूछताछ में देहरादून में सट्टा ऑपरेशन का सुराग मिला। इसके बाद रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने देहरादून के एक होटल में रेड की और वहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  • दिव्य चंद्रवंशी (रायपुर)
  • नितेश साहू (भिलाई)
  • समीर सिंह ठाकुर (रायपुर)
  • तोषण देवांगन (रायपुर)
  • राहुल साहू (रायपुर)
  • देवेश कुमार (उत्तर प्रदेश)
  • आनंद कुमार दास (भिलाई)

ये आरोपी फरार

  • शोभी उर्फ सैफ अली
  • फैज अली
  • अभिषेक उर्फ बाबू

IPL के दौरान तेजी से चल रहा ऑनलाइन सट्टा

रायपुर पुलिस ने बताया कि IPL 2025 सीजन में अब तक 20 मामलों में 56 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग Mahadev, Ganjanand, Mr. Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, FunÛch app जैसे ऐप और वेबसाइट्स के जरिए सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने इनसे 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान जब्त किया है। रायपुर पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button