ChhattisgarhStateNews
ACTION: NSS कैंप में जबरन नमाज़ पढ़वाने का मामला, प्रोफेसर बर्खास्त

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में सभी छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़वाने के मामले में कार्रवाई तेज़ हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. दिलीप झा को बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है। यह मामला 26 मार्च से 1 अप्रैल तक चले एनएसएस कैंप का है, जिसमें 159 छात्र शामिल थे। ईद के दिन 30 मार्च को सिर्फ 4 मुस्लिम छात्रों के साथ सभी छात्रों को नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। छात्रों ने कोनी थाने में इसकी लिखित शिकायत की थी। उनका कहना है कि एनएसएस कोऑर्डिनेटर और ऑफिसर ने इसे “धार्मिक सद्भाव” बताकर अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करवाई थी। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।