ChhattisgarhStateNews
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, 6 नक्सली मारे गए, देखे जवानों का एक्सक्लूसिव वीडियो….

बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है। ये ऑपरेशन नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) के दौरान चलाया जा रहा है।
अब तक की कार्रवाई में 6 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। जंगल और पहाड़ियों में फोर्स पैदल चलकर ऑपरेशन कर रही है। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। बस्तर के IG सुंदरराज पी. ने इसे नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई बताया है। सूत्रों के अनुसार, करीब 200 नक्सली पहाड़ों पर मुकाबले की तैयारी में हैं। हालांकि, नक्सलियों के पास राशन की कमी बताई जा रही है। संभावना है कि यह ऑपरेशन 15 दिन से ज्यादा चल सकता है।
देखे जवानों का एक्सक्लूसिव वीडियो