StateNews

अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में नहीं खुले गेट, BSF जवानों ने पाक रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाया

अमृतसर। अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में गुरुवार को इस बार भारत और पाकिस्तान के गेट नहीं खोले गए। साथ ही, BSF के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाया।

आपको बता दे, कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। हमले के बाद सेरेमनी देखने वालों की संख्या भी आधी रह गई। आमतौर पर जहां 20,000 लोग आते थे, वहां अब सिर्फ 10,000 लोग पहुंचे। लोगों ने तिरंगा लहराया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

105 भारतीय लौटे, 28 पाकिस्तानी वापस गए

पंजाब पुलिस के अधिकारी अरुण माहल ने बताया कि गुरुवार को 105 भारतीय पाकिस्तान से लौटे, और 28 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश वापस गए। उन्होंने कहा, “हमले के बाद लोग डरे हुए हैं, लेकिन जो लोग आए, उनमें जोश कम नहीं था।”

बॉर्डर पर कितने लोग फंसे हैं

भारत में अभी 6-7 हजार पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं। वहीं, पाकिस्तान में ढाई से तीन हजार भारतीय फंसे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button