StateNews

राहुल गांधी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वीर सावरकर पर टिप्पणी का मामला

नई दिल्ली। राहुल गांधी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामला वीर सावरकर पर की गई विवादित टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी समन रद्द करने से इनकार कर दिया था।

क्या है पूरा मामला

17 नवंबर 2022 को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अकोला में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक रैली की थी। इस रैली में उन्होंने वीर सावरकर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी थी और खुद को अंग्रेजों का नौकर बताया था। राहुल ने कहा था कि गांधी, नेहरू और पटेल ने ऐसा कभी नहीं किया, वे सालों जेल में रहे लेकिन माफ़ी नहीं मांगी।

एडवोकेट नृपेंद्र पांडे ने की शिकायत

2023 में एडवोकेट नृपेंद्र पांडे ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद कोर्ट ने राहुल को समन भेजा, जिसे रद्द कराने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। हाईकोर्ट ने समन रद्द करने से इनकार कर दिया, अब राहुल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button