StateNews

बंगाल को काटने की कोशिश कर रहे BJP और RSS, फैला रहे हैं झूठ: ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और RSS पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये ताकतें राज्य में झूठा और नफरत फैलाने वाला अभियान चला रही हैं।

ममता ने शनिवार देर रात दो पेज का खुला पत्र जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सीएम ममत बनर्जी ने कहा, कि “BJP और RSS ने मिलकर बंगाल में फूट डालो और राजनीति करो की योजना बनाई है। रामनवमी पर शांति थी, लेकिन अब वक्फ एक्ट के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश हो रही है।”

हिंसा का किया जिक्र

सीएम बनर्जी ने अपने पत्र में मुर्शिदाबाद हिंसा का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है,कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 11 अप्रैल को प्रदर्शन शुरू हुए। 12-13 अप्रैल को ये प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिसमें एक पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। ज्यपाल सीवी आनंद बोस शनिवार को हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद पहुंचे थे। सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की है, कि हम सबको साथ रहना है। हम दंगों की निंदा करते हैं। बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय एक-दूसरे का ख्याल रखें। दंगे सभी को प्रभावित करते हैं।” उन्होंने बताया कि दो पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button