Chhattisgarh

प्यार के झांसे में फंसा व्यापारी, 23 लाख का सामान गंवाया

बिलासपुर। प्यार के चक्कर में एक युवा व्यापारी ने कार सहित 23 लाख का सामान गिफ्ट कर दिया, लेकिन बाद में युवती और उसकी मां ने उसे धोखा दिया। दोनों ने व्यापारी को शादी के झांसे में लिया और बाद में झूठे बलात्कार के केस में फंसा देने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में अमानत में खयानत का केस दर्ज कर लिया है।

चकरभाठा के कमल चंदानी, जो 2013 से मोबाइल दुकान चला रहे थे, की मुलाकात 2021 में रिया जैसवानी से हुई थी। रिया की बेटी एनी जैसवानी डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। रिया ने कमल को फोन कर अपनी बेटी के लिए मदद की बात की और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। कुछ समय बाद, रिया ने कमल को विश्वास दिलाया कि वह अपनी बेटी की शादी कमल से करवाएगी।

इसके बाद कमल ने उन्हें अपना सास और पत्नी मानते हुए विभिन्न सामान देना शुरू कर दिया। रिया और एनी ने कई बार आर्थिक मदद मांगी, जिसमें मोबाइल, फ्रीज, लैपटॉप, एसी, सोने के गहने और अपनी हुंडई एसेंट कार भी गिफ्ट दी। इसके अलावा, कई बार पैसे भी लिए।

झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

युवती की पढ़ाई पूरी होने के बाद जब कमल ने शादी की बात की, तो मां-बेटी का रवैया बदल गया और उन्होंने कमल को झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद, उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कमल की कार बेच दी। अब पुलिस ने इस मामले में मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चकरभाठा टीआई उत्तम साहू के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button