पराली से बनेगा हरित ईंधन, CBG प्लांट लगेगा छत्तीसगढ़

बेंगलुरु। छत्तीसगढ़ में अब हरित ईंधन के क्षेत्र में तेजी से निवेश बढ़ रहा है। बेंगलुरु में हुई एक बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से GPRS Arya Pvt. Ltd. के दीपक अग्रवाल ने मुलाकात की और बताया कि उनकी कंपनी राज्य में पराली से Compressed Bio-Gas (CBG) बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
दीपक अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में CBG प्लांट लगाने की योजना है। इससे किसानों को फसल अवशेषों से अतिरिक्त आमदनी मिलेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। हाल ही में, उनकी कंपनी ने बेमेतरा जिले में इंडियन ऑयल के साथ मिलकर CBG प्लांट स्थापित किया है, जो अब पूरी तरह से काम करने की दिशा में है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत जैविक ईंधन और पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस बैठक में अन्य उद्योग प्रतिनिधियों ने भी छत्तीसगढ़ में निवेश के प्रति अपनी उत्सुकता जताई।