ChhattisgarhStateNews
पंजाब सरकार जनरल डायर की तरह काम कर रही: भूपेश बघेल

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए उसे “जनरल डायर” बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार किसान विरोधी है और उसने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बरता की।
बघेल ने आरोप लगाया कि AAP और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों ही किसान विरोधी नीतियाँ अपना रही हैं।बता दें कि पंजाब में किसानों को जबरन शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए जाने के बाद किसान नाराज हैं। उन्होंने कई जिलों में हाईवे जाम करने की कोशिश की, जिससे पुलिस से झड़पें भी हुईं। हालात को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।