छत्तीसगढ विधानसभा: बैगा आदिवासी क्षेत्र में नलकूप खनन में धांधली का मामला, मंत्री ने दी जांच का आश्वासन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बैगा आदिवासी क्षेत्र में नलकूप खनन में धांधली का मामला उठाया गया। भाजपा विधायक भावना बोहरा ने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद, मंत्री केदार कश्यप ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आदिवासी बैगा क्षेत्र में पानी देने के लिए नलकूप खनन की जानकारी में बदलाव किया गया है, और वर्ष भी बदल दिया गया है। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि नलकूप खनन का कोई कार्य नहीं हुआ है और जो जानकारी दी गई है, वह सही है। हालांकि, सभापति ने बताया कि मंत्रालय से इसकी अवधि कम की गई है।
विधायक ने यह भी पूछा कि कृषि के लिए बोरवेल खनन का कोई प्रावधान है या नहीं, तो मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत कई कार्य होते हैं और उनकी कोशिश है कि पिछड़े वर्ग को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले। भावना बोहरा ने 2019 में 93 नलकूप खनन कार्यों में धांधली की बात उठाई, जिसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत का आरोप था। इस पर मंत्री ने कहा कि यदि कोई अलग से जानकारी हो, तो वे जांच करवा लेंगे।