Chhattisgarh

अतिक्रमणकारियों पर साय सरकार का चला बुलडोजर, अफसरों का एप्रोच भी नहीं आया काम

रायपुर। रायपुर नगर निगम ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड और बैजनाथपारा जैसे प्रमुख इलाकों में बुलडोजर चलाए गए और अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान नालियों पर बने अवैध पाटे तोड़े गए और ठेले-गुमटियां हटाकर सड़कें साफ की गईं।

निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन 4 की टीम ने मल्टी-लेवल पार्किंग, पुराना बस स्टैंड और बैजनाथपारा तक अवैध पाटों को हटाया। इस दौरान 8 बड़े पाटों को तोड़कर सफाई में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। साथ ही, ठेले और गुमटियों को हटाकर सड़क पर रखे सामानों को जब्त किया गया। इस अभियान के दौरान करीब 8500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।  

वहीं नगर निगम जोन 2 और नगर निवेश उड़न दस्ते की टीम ने रेलवे स्टेशन रोड, फाफाडीह चौक और खालसा स्कूल मार्ग पर अभियान चलाया। यहां 22 ठेले और गुमटियों को हटाया गया। इस दौरान करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और राहगीरों को होने वाली परेशानी को कम करना था। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर यह अभियान जारी रहेगा। नगर निवेश विभाग की टीम अवैध कब्जों को हटाने और यातायात को बेहतर बनाने के लिए आगे भी कार्रवाई करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button