Chhattisgarh

सरकारी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के नाम पर किया लाखों का भ्रष्टाचार, बाबू के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव के खिलाफ सरकारी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के नाम पर लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने आकाश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया था, और अब पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है। 

जांच के मुताबिक, रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में अपर संचालक की गाड़ी का उपयोग बिना चले ही 6 महीने में 6 लाख रुपये का पेट्रोल खपत कर लिया गया। इस गड़बड़ी का मुख्य आरोपी आकाश श्रीवास्तव था, जिसने योजना बनाकर 18.55 लाख रुपये का गबन किया। इसके अलावा, आकाश श्रीवास्तव ने चार अन्य कर्मचारियों के नाम पर 10 महीने तक 10-10 हजार रुपये वेतन के रूप में निकाले, जबकि ये कर्मचारी असल में पदस्थ नहीं थे। इस फर्जीवाड़े में देवकुमार वर्मा, अजय टंडन, भूपेंद्र वर्मा और खिलावन जोशी के नाम इस्तेमाल किए गए थे।

घोटाले का खुलासा होने के बाद प्रशासन में हड़कंप

इस घोटाले के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है, और यह आशंका जताई जा रही है कि और भी कर्मचारियों के नाम सामने आ सकते हैं। प्रशासन ने मामले में शामिल अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Related Articles

Back to top button