Chhattisgarh
सुवेंदु स्वैन छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के नए सीपीएमजी नियुक्त

रायपुर। भारतीय डाक सेवा 1990 बैच के अधिकारी सुवेंदु स्वैन को छत्तीसगढ़ डाक सर्किल का नया सीपीएमजी (मुख्य पोस्टमास्टर जनरल) नियुक्त किया गया है।
यह पद पिछले दो महीनों से रिक्त था, और इस दौरान मध्यप्रदेश के सीपीएमजी ने दोहरे प्रभार का काम किया था। स्वैन ओडिशा से प्रमोशन पर छत्तीसगढ़ आए हैं। वे 1994-95 के दौरान रायपुर डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक भी रह चुके हैं।
