Chhattisgarh

तेंदुए के शावकों की तस्करी करने वाले तस्कराें की संपत्ति ईडी ने की कुर्क, 6 साल पहले पुलिस ने पकड़ा था आरोपियों को

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेंदुए के शावकों की तस्करी से जुड़े मामले में शब्बीर अली और राकेश निषाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अचल संपत्तियां कुर्क कर ली हैं। यह कार्रवाई सात मार्च को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई।

ईडी की जांच के अनुसार, शब्बीर अली और राकेश निषाद ने दो तेंदुए के शावकों को बेचने के लिए तस्करी की थी। पुलिस ने इस मामले का आरोप पत्र एक नवंबर 2019 को रायपुर की अदालत में दायर किया था। ईडी की जांच में यह भी पता चला कि शब्बीर अली अवैध तस्करी और वन्यजीवों की खरीद-बिक्री में शामिल था। इसके अलावा, शब्बीर अली पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के उल्लंघन का भी आरोप है। सूचना के आधार पर, तेंदुए के शावकों को गरियाबंद के मैनपुर से रायपुर लाया गया था। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर नाकेबंदी की, और दोनों आरोपियों को पकड़ा। उनकी गाड़ियों की जांच में शावकों को बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button