Chhattisgarh
होली की तैयारी: चाकूबाजों को पुलिस की हिदायत, परेड लेकर दी समझाइश

रायपुर। होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 70 से ज्यादा चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, क्राइम ब्रांच की टीम ने इन अपराधियों को हाजिर किया और उन्हें कड़ी समझाईश दी कि वे होली के दौरान किसी भी तरह का अपराध या उत्पात न मचाएं। इसके अलावा, पुलिस ने उन्हें यह भी कहा कि वे अपने साथी अपराधियों की जानकारी दें और किसी भी घटना के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें। अब तक 470 से ज्यादा अपराधियों को क्राइम ब्रांच हाजिर किया जा चुका है। पुलिस का उद्देश्य होली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।





