अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड आएंगी भारत

दिल्ली। अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भारत आने वाली हैं। उन्होंने सोमवार को बताया कि वे इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे पर निकली हैं, जिसमें जापान, थाईलैंड और भारत शामिल हैं।
तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरवरी में हुई अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है, जिसमें पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की थी। गबार्ड ने अपनी यात्रा की शुरुआत हवाई की राजधानी होनोलुलू से की। यहां वे इंटेलिजेंस कम्युनिटी के लोगों, इंडो-पैसिफिक कमांड के लीडर्स और ट्रेनिंग ले रहे सैनिकों से मुलाकात करेंगी।