Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में छावा टैक्स फ्री करने पर छत्तीसगढ़ कुनबी समाज महासंगठन ने सीएम साय का जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन के 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट कर फिल्म “छावा” को कर मुक्त करने के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया। यह फिल्म छत्रपति शंभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, और समाज ने इसे इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने की सराहनीय पहल बताया।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री  साय को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, मराठी टोपी, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सुशासन और प्रगति की सराहना की।  शिवाजी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग भी रखी गई।

महिला सशक्तिकरण की पहल

कुनबी समाज की महिलाओं ने सामाजिक भवन में कुटीर उद्योग शुरू किया।  हल्दी, मिर्च, मसाले आदि का निर्माण और पैकेजिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।

समाज भवन निर्माण और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा

प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में कुनबी समाज भवन निर्माण और समाज की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर रंजीत भाऊ मुनेश्वर,  उमेश घोड़मोड़, सारिका गेडेकर, मनिषा बारसे, दिलीप गेडेकर,  हेमराज,   प्रेम बोहरे,  वासुदेव फुंडे,  रागिणी गेडेकर,  संगीता भंडारकर,  रिंकु सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button