Chhattisgarh
ड्राइवर को आई छपकी, तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई; दो की मौत, एक गंभीर

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर तिराहे पर हुई।
हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायल महिला का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक उत्तर प्रदेश के निवासी है, पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।