Chhattisgarh
11 नक्सलियों ने पुलिस बल और बीएसएफ के अधिकारियों के सामने किया सरेंडर

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 7 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को नक्सल उन्मूलन नीति के तहत उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस दौरान जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे। इन नक्सलियों ने माड़ बचाओ अभियान से प्रेरित होकर और नक्सलियों की क्रूर विचारधारा से तंग आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 2 नक्सली DVCM सदस्य और कंपनी नंबर 1 के कमांडर रह चुके हैं। इन पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और यह छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम और पद
- सन्नू उर्फ मंगेश उपेण्डी – डीव्हीसीएम कमाण्डर, ईनामी-8 लाख
- सन्तु उर्फ बदरू वड़दा – डीव्हीसीएम कुतुल एरिया कमेटी, ईनामी-8 लाख
- जनिला उर्फ जलको कोर्राम – पीपीसीएम माड़ डिवीजन कम्पनी 1 सेक्सन ‘‘बी’’ कमाण्डर, ईनामी-5 लाख
- सुक्की मण्डावी – पीएम कम्पनी नम्बर 6, ईनामी-3 लाख
- शांति कोवाची – माड़ डिवीजन स्टॉप टीम सदस्य, ईनामी-3 लाख
- मासे उर्फ क्रांति वड़दा – ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य, ईनामी-3 लाख
- सरिता उसेण्डी – पीएम, ईनामी-3 लाख
- मंगती – पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, ईनामी-2 लाख
- देवा राम उर्फ कारू वड़दा – कुतुल एलओएस सदस्य, जनमिलिशिया कमाण्डर, ईनामी-2 लाख
- रतन उर्फ मुकेश पुनेम – जोन डॉक्टर टीम इंचार्ज, ईनामी-2 लाख
- कला उर्फ सुखमती उर्फ कोटली – नेलनार एनओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख