Chhattisgarh
रिश्वतखोर पटवारी निलंबित; अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया निर्देश

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के पटवारी अनिकेत साव को रिश्वत लेते हुए एक वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अवैध रूप से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे थे।
वीडियो के सामने आने के बाद तहसीलदार ने उन्हें नोटिस जारी किया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बेलगहना निर्धारित किया। साथ ही विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने पटवारी के सभी शासकीय कार्यों की भी जांच कराने के आदेश दिए हैं।
पढ़े आदेश की कॉपी
