सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने 30 महीने बाद किया गिरफ्तार

जांजगीर (गोपाल शर्मा)। सेना में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भाई-बहन को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुर्ग में आयोजित सेना भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार, 16 जून 2022 को नेगुरडीह के निवासी नीतिश कुमार कश्यप ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। नीतिश और उसके दो दोस्तों को अर्चना और अभिषेक गोस्वामी ने सेना में नौकरी लगाने का झांसा दिया। दोनों आरोपियों के झांसे में आकर नीतिश और उसके दोस्तों ने 10 लाख 59 हजार रुपये दे दिए, लेकिन उनकी नौकरी नहीं लगी।
जब नीतिश ने रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया और झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी। आरोपियों की इस हरकत के बाद नीतिश ने पुलिस को पूरे मामले में जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।