Chhattisgarh
मुख्यमंत्री साय की मां जसमनी देवी रुटीन जांच कराने पहुंची मेकाहारा, सीएम के छोटे भाई भी दिखे साथ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मां जसमनी देवी आज रूटीन चेकअप के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा पहुंची। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में उनका चेकअप किया जाएगा। इस दौरान जसमनी देवी के साथ मुख्यमंत्री साय के भाई भी मौजूद रहे।
सीएम साय की मां के जांच में किसी भी तरह की कोताही ना हो, इसलिए अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड में रहा। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल की सिक्योरिटी के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।