Chhattisgarh

किसान पर बाघ ने किया हमला, उपचार के लिए बिलासपुर रेफर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तख्तपुर में खेत जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान को गंभीर चोट आई है। किसान को उपचार के लिए तख्तपुर स्वास्थ् केंद्र में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से वन अफसर और पुलिस इलाके में मुस्तैद है। बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

वन अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार तख्तपुर के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार स्थित खेतों को अधिया में लेकर राजू सिंह ठाकुर खेती का काम करते है। अलसुबह 6 बजे वो खेतों में पानी लगाने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस की आड़ मे छिपे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमलने से राजू सिंह घायल हो गए। ग्रामीणों ने उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो खेत पहुंचे और उन्हें  तुरंत तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। राजू साहू को प्राथमिक उपचार देकर बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉ. शैलेंद्र शुक्ला ने  बाघ द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की है। 

Related Articles

Back to top button