Chhattisgarh

BREAKING: राशन लेने जा रहे ग्रामीणों का ट्रैक्टर पलटा; 3 की मौत, 12 घायल

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायल लोगों में से 2 की हालत गंभीर है। हादसा छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में मढ़ोनार के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब 16 ग्रामीण सरकारी राशन दुकान से चावल लेकर घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग ट्रॉली से फेंके गए। इनमें से एक महिला और एक पुरुष ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। अन्य 12 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 महिलाएं, 6 पुरुष और 1 बच्ची शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए छोटे डोंगर अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दो गंभीर घायलों को नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गड्‌ढे की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि यह इलाका नक्सल प्रभावित और अंदरूनी है। सड़क की स्थिति काफी खराब है और गड्ढों की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस तरह के हादसे पहले भी यहां हो चुके हैं। घटना के बाद पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

Related Articles

Back to top button