Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा: भारत माला प्रोजेक्ट मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा, स्पीकर ने सत्ता पक्ष को दी हिदायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया गया। विपक्षी विधायकों ने इस पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को घेरा। इस दौरान स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सत्तापक्ष को नसीहत दी कि सदन में सवालों के जवाब गंभीरता से दिए जाएं। 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि उन्हें आज सुबह 10:30 बजे जवाब दिया गया, जिस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस परंपरा को गलत बताया और कहा कि इससे व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसके बाद, आसंदी ने नाराजगी जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिए कि प्रश्नकाल के पहले उत्तर दिए जाएं और सभी सवालों के जवाब गंभीरता से दिए जाएं।

बीजेपी विधायक ने मंत्री को घेरा, तो जांच कराने का आया बयान

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सर्पदंश से होने वाली मौतों पर मिलने वाले मुआवजे में अनियमितता का मामला उठा। सत्ता पक्ष के विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है। इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि अगर विधायक के पास इसके प्रमाण हैं, तो वे जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button