विधानसभा में विधायक ने गुटखा थूका; अध्यक्ष हुए नाराज, सामूहिक लगा दी फटकार

लखनऊ। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के 9वें दिन विधानसभा में एक विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया, जिससे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हो गए। उन्होंने कहा, “मैंने CCTV में देखा है। अगर विधायक खुद आकर अपनी गलती मान लें, तो ठीक रहेगा, लेकिन ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।” इसके बाद महाना ने सफाईकर्मी से गुटखा साफ करवाया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, माता प्रसाद पांडेय ने सुरेश खन्ना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आपने पीडीए का नाम सुनते ही चिढ़ जाना शुरू कर दिया है। उनके बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए बजट बढ़ाइए। मुख्यमंत्री जी, आप छात्रों के लिए उदार हैं, टैबलेट बांटते हैं। अब संसदीय कार्य मंत्री से कहिए कि बजट बढ़ाएं।” इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा, “ज्यादा कहेंगे तो आपको दिक्कत हो जाएगी।”
सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने पूछा कि “क्या ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा?” इस पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जवाब दिया कि यह मामला ग्राम विकास से संबंधित है, पंचायती राज से नहीं। महाना ने मंत्री को रोका और कहा कि “सदस्य सवाल सरकार से पूछते हैं, अगर यह आपके विभाग से संबंधित नहीं था तो इसे संबंधित विभाग को भेजना चाहिए था।” आज यूपी विधानसभा का बजट सत्र अंतिम दिन की ओर बढ़ रहा है, और कल सदन का आखिरी दिन होगा।