Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव का कारनामा; चुनाव जीति महिला प्रत्याशी, गोपनीयता की शपथ दिलवाई उनके पतियों को.. देखे वीडियो

कवर्धा। पंचायतों में महिलाओं के लिए पंच और सरपंच के पद आरक्षित होते हैं, लेकिन अक्सर हकीकत में इन पदों पर महिलाओं की बजाय उनके पति ही काम करते हैं। इस बार तो एक पंचायत सचिव ने इसे और बढ़ा दिया।

कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत परसवारा में 7 महिलाएं चुनाव जीतकर पंच बनीं, लेकिन जब शपथ लेने की बारी आई, तो उनके पति ही शपथ लेने के लिए पहुंच गए। हैरानी की बात यह थी कि पंचायत सचिव ने इन पंच पतियों को ही पद और गोपनीयता की शपथ दिला दी। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे पंचायत व्यवस्था में एक गंभीर मुद्दा मान रहे हैं।

देखे वीडियो….

Related Articles

Back to top button