सेक्स सीडी कांड: भूपेश बघेल सहित सभी आरोपी हुए पेश, रायपुर कोर्ट में हुई सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में रायपुर कोर्ट में आज फिर से सुनवाई हो रही है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। करीब 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई हो रही है।
इससे पहले भी सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हो चुके थे। पिछली सुनवाई के दौरान भूपेश बघेल ने कोर्ट में अपनी हाजिरी दर्ज कराई थी और फिर विधानसभा के लिए रवाना हो गए थे। आज की सुनवाई में CBI ने पहले अपना पक्ष रखा था और अब आरोपी के वकील अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं। CBI ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत होने का दावा किया है, जिस पर बहस जारी है। पूर्व सीएम के वकील ने कहा, कि जांच एजेंसियों ने उन्हे फंसाया है। वहीं CBI ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस होने का दावा किया है।
CBI बनाम कैलाश मुरारका और अन्य आरोपियों पर बहस
पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया था कि मामला CBI बनाम कैलाश मुरारका और अन्य आरोपियों के खिलाफ था। अब जब CBI अपनी बहस पूरी कर चुकी है, तो बचाव पक्ष के वकील अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं।
क्या है सेक्स सीडी कांड?
यह मामला 2017 में सामने आया था और उस समय राजनीतिक रूप से भी यह काफी चर्चा में रहा था। इस मामले में भूपेश बघेल का भी नाम जुड़ा था। CBI ने इस केस की जांच शुरू की थी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। अब 7 साल बाद फिर से कोर्ट में सुनवाई हो रही है और सभी आरोपियों को पेश होना पड़ा है। अब सबकी नजरें इस मामले के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं।