Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा BREAKING: महातारी वंदन योजना पर हंगामा, कांग्रेस नेता सदन से आए बाहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों ने बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने पर सरकार को घेरा। वे मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बाहर चले गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “जो खुद राशि नहीं दे सके, वे सवाल उठा रहे हैं।”

उमेश पटेल ने उठाया मुद्दा

विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना का मामला सदन में उठाया और पहले पंजीयन से लेकर अब तक कितने हितग्राही इस योजना का लाभ ले रहे हैं, इस पर जानकारी मांगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि योजना के पहले पंजीयन के समय 70 लाख 27 हजार 154 लाभार्थी थे, लेकिन अब 69 लाख 63 हजार 621 लाभार्थी रह गए हैं। इस तरह 63 हजार 533 हितग्राही कम हुए हैं।

मंत्री बोली बस्तर में आया फर्जीवाड़े का केस

लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि कमी के कारणों में मृत्यु, डबल पंजीयन और अपात्र होने जैसे कारण शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर में फर्जी नाम से लाभ लेने का एक मामला सामने आया है।

विपक्ष का आरोप

विपक्षी विधायकों ने इसे बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखा करार देते हुए सरकार को जमकर घेरा। उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि 500 रुपये बुजुर्ग महिलाओं से काटे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button