Chhattisgarh

साय सरकार का बजट कोरी कल्पना: दीपक बैज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के साय सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना 25वां बजट विधानसभा में पेश कर रहे है। बजट पूरा घोषित करने से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने उस पर तंज कसना शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने साय सरकार के बजट पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से कोरी कल्पना है और इसमें न तो कोई नीति है, न ही कोई विजन। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि

इस बजट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नहीं, बल्कि राज्य के विनाश के लिए है। उन्होंने कहा कि इस बजट का एक भी रुपया गांवों और शहरों के विकास के लिए नहीं गया है। उन्होंने सरकार पर 4000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने का आरोप भी लगाया और इसे दिशाहीन बजट करार दिया। बैज ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के लोगों को किसी भी तरह से लाभ नहीं पहुंचाएगा।

देखे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का वीडियो

Related Articles

Back to top button