StateNews

Phulera Dooj: फुलेरा दूज पर राधा-कृष्ण को प्रसन्न करने करें इस तरह पाठ; इन कामों से होते है नाराज, जाने नियम

रायपुर।  फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज  मनाई जाती है। यह पर्व विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष कामों को करने से श्री कृष्ण नाराज हो सकते हैं ।

श्रीकृष्ण के नाराज होने से उनके भक्तों को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की उपासना करने से जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि होती है। आइए जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें।

फुलेरा दूज 2025 डेट और टाइम

 फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 01 मार्च 2025 को रात 03:16 बजे से होगी। वहीं तिथि का समापन 02 मार्च 2025 को रात 12:09 बजे होगा। इस प्रकार 01 मार्च को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा।

फुलेरा दूज पर क्या करें:

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्य देव को अर्घ्य दें।
  • श्री राधा कृष्ण की पूजा शुभ मुहूर्त में करें और उन पर फूलों की वर्षा करें।
  • गुलाल भी लगाएं और देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें।
  • पूजा थाली में माखन, मिश्री, फल आदि का भोग अर्पित करें।
  • अन्न और धन का दान करें।
  • जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें।
  • इस दिन श्री राधा अष्टकम और कृष्ण चालीसा का पाठ करें।

फुलेरा दूज पर क्या न करें:

  • इस दिन काले रंग के कपड़े न पहनें।
  • किसी से बातचीत करते समय गलत भाषा का प्रयोग न करें।
  • किसी से वाद-विवाद न करें और बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं का अपमान न करें।

Related Articles

Back to top button