Chhattisgarh

कांग्रेस में फिर फूटा शिकायत पर्चा, अब चुनाव जीते प्रत्याशी ने लगाया पूर्व सीएम के करीबियों पर आरोप

बिलासपुर। बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का मामला सामने आया है। यह विवाद जिला पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी शिवेंद्र कौशिक ने उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव में भितरघात हुआ और कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ काम किया। यह आरोप पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गुट के नेताओं पर लगे हैं।

नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी विवाद हुआ। मेयर पद के लिए भूपेश बघेल ने अपने करीबी प्रमोद नायक को टिकट दिलवाया, लेकिन पार्षदों के टिकट वितरण में संगठन और पूर्व विधायक की चल रही थी। इससे पूर्व सीएम के करीबी पार्षद दावेदार बागी हो गए थे।

बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निष्कासन की कार्रवाई की गई, जिससे पार्टी में बवाल मच गया। इसके बाद कांग्रेस ने फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के निष्कासन की भी अनुशंसा की गई है, जिससे विवाद और बढ़ गया है। फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की जांच चल रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button