Chhattisgarh

पत्नी ने ईसाई धर्म नहीं अपना, पति ने बेल्ट से पीटा, शिकायत के बाद पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से जमकर पीटा। महिला ने अपने पति पर भगवान की मूर्तियां फेकने, बच्चों सहित ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने मीडिया को  कि मैं दलित समाज की महिला हूं, साल 2016 में जब मेरी शादी हुई, तब मेरा पति हिंदू धर्म को मानता था। हमारी शादी भी हिंदू रिति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मेरा पति ईसाई धर्म को मानने लगा। शुरुआत में वो बोला कि तुम अपने धर्म को मानो और मैं ईसाई धर्म को मानूंगा।

मुझे कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, शादी के बाद मैं क्या करती। सब कुछ ऐसे ही चलता रहा। इस दौरान हमारे दो बच्चे हो गए। जिसके बाद पति का व्यवहार बदल गया। वो मुझे धर्म बदलने के लिए दबाव डालने लगा। मैं चर्च जाने लगी। प्रार्थना भी करती रही। लेकिन, मेरा मन धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार नहीं हुआ।  जिसके बाद पति मेरे से साथ बुरा बर्ताव करने लगा। धर्म बदलने के लिए वो बेल्ट से बुरी तरह से मारपीट करने लगा।

मैनें अपने ससुरालवालों को इस घटना की जानकारी दी। लेकिन, उन्होंने कुछ नहीं किया। आखिरकार, मैं पति की हरकतों से तंग आ गई और मायके में आकर रहने लगी। इसके बाद भी पति की हरकतों में सुधार नहीं आया। वह मेरे दोनों बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहा है, जिससे मैं परेशान हो गई हूं। ईसाई धर्म के चक्कर में हमारा परिवार तबाह हो गया है। कोई मेरी मदद नहीं कर रहा है। तंग आकर अब पुलिस के पास शिकायत करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

बिलासपुर में यहां चल रहा धर्मांतरण का खेल 

  • सिरगिट्‌टी
  • पचपेड़ी
  •  बेलगहना
  • रतनपुर
  • सीपत
  • चिंगराजपारा
  •  चांटीडी
  • सकरी
  • हाफा
  • मोपका
  • घुरू
  • तिफरा मन्नाडोल
  • मस्तूरी 
  • लखराम 
  • हरदीकला टोना  

Related Articles

Back to top button