Chhattisgarh

CM साय अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता समारोह में हुए शामिल

रायपुर। जशपुर में आयोजित स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। यह प्रतियोगिता 8 फरवरी से 23 फरवरी तक जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर 3 करोड़, रजत पदक पर 2 करोड़ और कांस्य पदक पर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार के समर्थन और खिलाड़ियों के बढ़ते उत्साह से छत्तीसगढ़ जल्द ही खेल हब बनेगा।

उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में देशभर से 16 राज्यों की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू की टीमें भिड़ीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मुकाबले का आनंद लिया और विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को और भव्य बनाने का वादा किया।

इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, और अन्य जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button