Chhattisgarh

धर्मांतरण, लव-जिहाद और गौ-हत्या पर कानून बनाने सांसद ने लिखा राज्यपाल-CM को पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने धर्मांतरण, लव-जिहाद और गौ-हत्या को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है। 

बृजमोहन ने अपने पत्र में कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और गौ तस्करी के मामले बढ़े हैं, जो हमारी संस्कृति और सनातन मूल्यों के लिए खतरे की बात है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की शह पर धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, खासकर आदिवासी और गरीब वर्गों के बीच।

सांसद ने लव जिहाद के मामलों में भी बढ़ोतरी की बात कही और कहा कि रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 25(1) और 25(2) का हवाला देते हुए, सरकार से धर्मांतरण के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की अपील की। अब, बृजमोहन अग्रवाल की इस मांग पर राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों की तरफ से क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखना होगा।

सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि 

  • धर्मांतरण करने वालों को कलेक्टर के सामने सूचना देना अनिवार्य हो।
  • बलपूर्वक या प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने पर कठोर दंड हो।
  • गौ हत्या और गौ तस्करी के खिलाफ कड़ा कानून बने, जिसमें गौ-मांस की बिक्री पर 1 से 10 साल तक की सजा हो।
  • अवैध मवेशी परिवहन पर 7 साल की सजा हो।

पढ़े सांसद का पत्र

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लव जिहाद और गौ-हत्या रोकने के लिए राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है।

Related Articles

Back to top button