Chhattisgarh

मिस्र में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा,फहराया तिरंगा

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कल्चर फेस्टिवल में अपनी शानदार प्रस्तुति से जलवा बिखेरा। इस महोत्सव का आयोजन 13 से 24 फरवरी तक हुआ, जिसमें 17 देशों के कलाकारों ने भाग लिया। बेमेतरा जिले के ग्राम जूनाडाडू के पुनदास जोशी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पंथी दल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लोक कलाकारों ने तेज गति से पंथी, सुवा, बस्तर के कर्मा नृत्य, राउत नाचा, डंडा नृत्य और गौरी-गौरा की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इन नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया गया। खास बात यह रही कि नृत्य के दौरान तिरंगा फहराकर कलाकारों ने देशभक्ति का संदेश दिया।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों का प्रतिनिधित्व “छत्तीसगढ़ पीडी पंथी परिवार” के बैनर तले किया गया। प्रमुख कलाकारों में पुनदास जोशी, डॉ. हरेन्द्र टोन्डे, मनोज केशकर, रामा बंजारे, अलका मिंज, मुस्कान, आकांक्षा वर्मा और आकांक्षा केसरवानी शामिल थे।

पुनदास जोशी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें मिस्र में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रस्तुत करने का अवसर मिला।” उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले भी पंथी दल ने विभिन्न देशों में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button