Uncategorized

UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में मिला शव

बिलासपुर। यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा का शव शहर के प्राइवेट हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मृतक छात्रा कोरिया जिले की निवासी थी और पिछले 5 वर्षों से बिलासपुर में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी। वह दिल्ली IAS एकेडमी में कोचिंग कर रही थी। शुरुआती जांच में पता चला कि वह पेट दर्द और टीबी की बीमारी से परेशान थी।

मौत का कारण अब तक अज्ञात

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या कोई और वजह। फिलहाल, पुलिस परिजनों और सहपाठियों से पूछताछ कर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button