Chhattisgarh

चांपा में बारातियों पर हमला, आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने निकाला जुलूस

चांपा। जिले के ग्राम गोविंदा से बारात चांपा के वार्ड नंबर 2 में आई थी, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में वार्ड के कुछ लोगों ने बारातियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद बाराती नाराज हो गए और बिना शादी के वापस जाने लगे। हालांकि, परिवार वालों की मान-मनव्वल के बाद विवाह सम्पन्न हो गया।

इस घटना को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश था। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थाना चांपा पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, यदुमणि सिदार ने मामले को संभालते हुए अवैध नशे की सामग्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए रातों-रात आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें सड़क पर कानून के प्रति जागरूकता दिखाने के लिए बारात की तरह निकाला। अपराधियों ने रास्ते भर “अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है” का नारा लगाते हुए उन्हें न्यायालय परिसर तक लाया गया।

Related Articles

Back to top button